रौन: भिंड: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत कल मेला ग्राउंड निराला रंग बिहार से यात्रा होगी शुरू, सांसद ने दी जानकारी
Ron, Bhind | Nov 23, 2025 भिंड रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मेला ग्राउंड निराला रंग बिहार से कल पदयात्रा सुबह11बजे शुरू कर दी जाएगी इस बात की जानकारी आज रविवार शाम 5बजे कार्यालय से भिंड दतिया लोकसभा की सांसद संध्या राय ने मीडिया को देते हुए बताया कि यह पद यात्रा मे लोग अलग-अलग मार्ग होते हुए निकलेंगे इसमे पक्ष व विपक्ष के सभी नेता शामिल होंगे यह कार्यक्रम देश को मजबूती प्रदान करेगा