शाहजहांपुर: इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से हुआ था घायल, नौ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
शाहजहांपुर। थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी नरेश (45) की शनिवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि नरेश 7 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे बरुआ पट्टी सनायक की बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। जब वह कुल्हा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी।