सेगांव: गोपाष्टमी पर्व पर कामधेनु गौशाला में दानदाताओं का किया गया सम्मान
सेगांव-गुरुवार दोपहर 12 बजे गोपाष्टमी के पावन अवसर पर देवी श्री लालबाई-फूलबाई माताजी कामधेनु गौ शाला में वर्ष भर दान देने वाले दान दाताओं का श्रांल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।