कांकेर: कांकेर में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन, बस्तर जोन बना ओवरऑल चैंपियन
Kanker, Kanker | Nov 9, 2025 शासकीय पीएमश्री नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज रविवार को शानदार समापन हुआ। इस राज्य स्तरीय आयोजन में बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा जोन से आए कुल 280 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर विधायक आशाराम नेताम थे।