चंदनकियारी: अमलाबाद समेत 6 पंचायतों में राज्य सरकार की योजनाओं का शिविर, लाभ लेने पहुंचे ग्रामीण
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत अमलाबाद सहित 6 पंचायतों में आज सोमवार को 11 बजे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की लाभ लेने ग्रामीणों की भीड़ लगे शिविर में पहुच रही है।इस दौरान कई लोगो की समस्याओं की समाधान ऑन द स्पॉट की गई है।कई लोगो की शिकायतें विचाराधीन में रखा गया है।लेकिन बहुत जल्द समाधान करने का आश्वासन दी गई है।