धामपुर: अफजलगढ क्षेत्र के गांव भजजावाला के पास कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे घायल
सोमवार की सांय करीब पांच बजे मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के जसपुर के मोहम्मद दानिश अपनी पत्नी नाजमा व 9 वर्षीय पुत्र मौहम्मद शान बाईक से जा रहे थे।गांव भजजावाला के पास कार ने बाईक को टक्कर मार दी।जिसमे नाजमा व मौहम्मद शान घायल हो गए। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।