रामगंजमण्डी: फाणदा रोड़ पर लावारिस हालत में मिला अज्ञात युवक का शव, डॉग स्क्वॉयड व FSL टीम ने की जांच, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
रामगंजमंडी के चेचट थाना क्षेत्र स्थित फाणदा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे नग्न अवस्था में पड़े शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चेचट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।