गढ़वा: गढ़वा उपभोक्ता आयोग का फैसला: हीरो फिनकॉर्प शोरूम उपभोक्ता पंकज चौबे को ₹51,979 देगा
Garhwa, Garhwa | Dec 1, 2025 जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग गढ़वा ने उपभोक्ता पंकज कुमार चौबे की शिकायत पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। आयोग के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय और सदस्य एक बाला कुमारी की पीठ ने हीरो फिनकॉर्प वाहन ऑटो शोरूम और श्री देव ऑटोमोबाइल, बकनौरा रोहतास के शाखा प्रबंधक को आदेश दिया है कि वे 45 दिनों के भीतर वर्तमान गढवा के अंचला नावाडीह निवासी पंकज कुमार चौबे को कुल