अम्ब: फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे डाक विभाग में नौकरी हासिल करने पर अंब थाने में दर्ज हुई एफआईआर
फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे रिपोह मिसरा उपडाक घर नैहरी नौरंगा में नियुक्ति पाने वाले मोहन गुजर्र निवासी खेहसवाना राजपूत जयपुर के खिलाफ निरीक्षक सारंग पाणी की शिकायत पर अंब पुलिस ने शनिवार शाम 4 बजे मामला दर्ज किया है। जाँच के दौरान आरोपित द्वारा दिए गए शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।