सरमथुरा: अवैध खनन के मामले में वांछित 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आंगई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में वांछित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन में वांछित आरोपी प्रहलाद पुत्र बच्चू सिंह मीना निवासी ग्राम मुण्डपुरा थाना आंगई, इंदू खान पुत्र करीम खान निवासी ग्राम चिलाचौंद थाना आंगई, नूर मौहम्मद पुत्र सुरेश खान निवासी ग्राम चिलाचाँद थाना आंगई, राम बहादुर पुत्र विशाल मीना निवासी ग्र