वरला: सांसद खेल महोत्सव: ग्रामीण टीमों ने फाइनल मैच में भाग लिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी शामिल
Varla, Barwani | Nov 28, 2025 आज सेंधवा शहर के वीर बलीदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर ग्रामीण अंचल की सभी टीमों के विभिन्न खेलों के फाइनल मैचों का शुभारंभ किया तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। भव्य आयोजन में युवाओं का जोश, अनुशासन और खेल भावना देखते ही बनती थी, जिसने पूरे मैदान का वातावरण ऊर्जा और उत्साह से भरा।