पाटी: ग्राम पलवट में पुलिस ने कार से 46 पेटी अवैध शराब की ज़ब्त की, कार चालक फरार
Pati, Barwani | Nov 6, 2025 पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम पलवट स्कूल फलिया से पुलिस ने नाकाबंदी कर 46 पेटी अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की गई है। शराब की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई गई है। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी रामदास यादव ने कहा कार की तलाशी लेने पर कार में 46 पेटी शराब मिली। शराब 537.60 लीटर शराब होकर 1 लाख 56 हजार 160 रुपए कीमती है।