बुढ़ाना: कस्बे की नगर पंचायत में एसडीएम अपूर्वा यादव ने सभी वार्डों के सभासदों की मीटिंग ली, एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर चर्चा
बुढ़ाना कस्बे की नगर पंचायत में एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव ने एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर सभी वार्डों के 17 सदस्यों के साथ बैठक की ओर सभी को एस आई आर फॉर्म भरने की जानकारी देते हुए सभी को एस आई आर फॉर्म भरकर बीएलओ को देने की उनसे अपील की ओर सीएम का सहयोग करने की अपील की