समस्तीपुर: नगर बस्ती गांव में रोड जाम करने के मामले में बेल टूटने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के नागर बस्ती गांव के रहने वाले गिरफ्तार व्यक्ति आफताब बुधवार 2:00 बजे के आसपास बताया रोड जाम करने के मामले में बेल टूटने के आरोप में मथुरापुर थाने की पुलिस उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया है।