सिमरी: सिमरी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी, कर्मचारी ने कहा पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध, सीओ ने कहा जानकारी नहीं
Simri, Buxar | Nov 22, 2025 सिमरी प्रखंड के सरकारी कार्यालयों की अव्यवस्था एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कार्यालय और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कार्यालय महीनों से तालेबंद हैं, जिससे दूर पंचायतों से आने वाले ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ग्रामीण सिद्धि राम, रामदुलार राम, जयराम और शिवजी यादव का कहना है कि अधिकारियों के आने का समय तय नहीं है।