अंजड़: अंजड़ में दिखा रफ़्तार का कहर, 2 बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, चार गंभीर घायल
Anjad, Barwani | Dec 1, 2025 अंजड के ठीकरी रोड पर 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी युवा घायल हो गए। अंजड के ठीकरी रोड पर एक ढाबे के बाहर खड़े राहगीरों ने हादसा देखा तो एंबुलेंस ओर पुलिस को सूचना दी। इस घटनाक्रम में दो घायलों को FRV 112 ओर धार से ढोल ताशे बजाकर अंजड आ रहे वाहन की मदद से सभी घायलों को CHC लाया गया। जहां से रैफर करने पर 1 युवक की मौत हुई 4 युवक गंभीर घायल हैं।