फारबिसगंज: विधायक मनोज विश्वास ने कहा, किरकिचिया पंचायत में आगजनी के पीड़ित परिवार को मिलेगा हर संभव सरकारी सहायता
फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास ने कहा किरकिचिया पंचायत में आगजनी में पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मिलेगा। रविवार को पांच बजे जानकारी देते हुए बताया की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जो काफी दुखद है।