पनागर: डॉक्टर दीप्ति दुबे बनीं गरीब बच्ची का सहारा, जबड़े की गांठ का किया मुफ्त ऑपरेशन
पनागर की रहने वाली संजू वंशकार अपनी बेटी के जबड़े में हुई गांठ को लेकर मेडिकल और जिला अस्पताल गई लेकिन उनकी 11 वर्षीय बच्ची निधि वंशकार का इलाज न होने के चलते संजू वंशकार की चिंताएं बढ़ गई। संजू वंशकार अपनी बेटी को लेकर डॉ डिप्टी दुबे के पास पहचीं और अपनी गरीब परिस्थितियों के बारे में बताई। जहा डॉ दीप्ति दुबे ने बच्ची की हालत देखते हुए निशुल्क ऑपरेशन किया।