चाईबासा: रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ
चाईबासा। रविवार को 5 बजे रूंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ, विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, समाजसेवी सह उद्योगपति मुकुंद रुंगटा मौजूद रहे।