मड़िहान: राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में नवजात बालिका रोते हुए मिली, अस्पताल कर्मियों द्वारा इलाज जारी
बताते चले की राजगढ़ गांव निवासी राम सकल राजगढ़ अस्पताल में संविदा पर स्वीपर का काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे। अस्पताल के जनरल वार्ड में साफ सफाई कर रहे थे। पास के स्थित शौचालय से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी राम सकल ने देखा शौचालय की प्याले में पड़ा नवजात शिशु रो रहा था। सूचना पर पहुंचे डॉक्टर स्टाफ नर्स ने बच्ची को निकाल कर। इलाज शुरू किया।