धरवाला: धरवास पुल की मरम्मत के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू, जनजातीय क्षेत्र की लाइफलाइन फिर से पटरी पर लौट आई है
धरवास पुल की मरम्मत के बाद वाहनों आवाजाही शुरू होते ही जनजातीय क्षेत्र की लाइफलाइन फिर से पटरी पर लौट आई है। पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने बताया कि पांगी के लोग, आभार व्यक्त करते हैं कि संसारी नाला किलाड़ थिरोट तांदी, जिसे एसकेटीटी रोड के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में बादल फटने से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था।