सीमलवाड़ा: धुनी मगरी धाम बांसिया में बारह बीज का मुख्य मेला, कैबिनेट मंत्री ने की एक करोड़ के विकास कार्य की घोषणा
गोविंद गुरु की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया स्थित धुनी मगरी धाम पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारह बीज का पारंपरिक मेला हर्षोल्लास और श्रद्धा के वातावरण में भरा। शुक्रवार को सुबह से ही धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी महाराज, प्रेम गिरी महाराज का सानिध्य था।