अटेर: अटेर अमन आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा, स्वस्थ रहने के लिए मस्तिष्क से ईर्ष्या और द्वेष निकालें
Ater, Bhind | Nov 28, 2025 अटेर के अमन आश्रम पर आज शुक्रवार के रोज शाम 4:00 बजे काशी धाम पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण आनंद तीर्थ महाराज दो दिवसीय प्रवास पर भिंड के पर गांव स्थित अमन आश्रम पर पहुंचे जहां शिव ने उनका स्वागत पूजन एवं बंदर अभिनंदन किया इस दौरान शिष्यों को संबोधित करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा इस सृष्टि में परमपिता परमेश्वर ही एकमात्र सत्य है