तरारी: दुल्लमचक में चुनावी रंजिश में महिला की हत्या, विधायक विशाल प्रशांत ने पीड़ित से मुलाकात की
Tarari, Bhojpur | Nov 12, 2025 तरारी विधानसभा के दुल्लमचक गांव में मंगलवार को मतदान के दिन वोकस वोट के विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर तनाव के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने देवर से साथ घर लौट रही स्वर्ण समाज की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।वही घटना की सूचना पाकर तरारी विधानसभा के विधायक विशाल प्रशांत पीड़ित परिवार से मुलाकात किया है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग किए हैं।