अजीतमल: ब्लॉक अजीतमल में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह शुरू, ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन तेज हुआ
ब्लॉक अजीतमल स्थित खंड विकास कार्यालय में सोमवार से ग्राम पंचायत सचिवों का शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू हो गया है। सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (FRS) और गैर विभागीय अतिरिक्त कार्यों के विरोध में एकजुट होकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। सचिवो ने शाम 5 बजे बताया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।