समस्तीपुर: सिंघिया थाना क्षेत्र के भरहर चौक पर ट्रक में आग लगने के बाद, एक मजदूर ने सुनाई मौत के मंजर की कहानी
समस्तीपुर जिले के शंभू पट्टी पंचायत के चांदो पट्टी के रहने वाले मनीष कुमार रविवार 3:00 बजे के आसपास बताया कि सिंधिया थाना क्षेत्र के भरहर चौक पर हाई टेंशन बिजली तार से ट्रक में आग लगने के बाद मौत के मंजर को करीब से देखा किस तरह खुद एवम दो दोस्तों की बची जान सुने जुबानी।