कैराना: कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव गोगवान के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायालय से चल रहा था वांछित
कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अफजाल उर्फ आला है और वह गांव गोगवान का रहने वाला है। सोमवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कोर्ट में विचाराधीन मामले में वांछित चल रहा था।