गावां बाय पास सड़क इन दिनों अवैध कारोबार के लिए सेफ जोन बन गया है। इसी रास्ते से दिन रात अवैध रूप से गिट्टी, कोयला, बोल्डर और पशुओं का तस्करी अवैध तरीके से किया जा रहा है। धनवार के खिजरसोता और कोडरमा के नवेलशाही से अवैध तरीके से दर्जनों ट्रक गिट्टी लोड कर बिहार पहुंचाया जा रहा है।