गंधवानी: खलघाट टोल नाके पर खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा जिले के किसानों का जमावड़ा शुरू, कुक्षी क्षेत्र से किसान पहुंचे
मध्य प्रदेश के धार जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर खलघाट टोल नाके पर आज सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले मालवा-निमाड़ क्षेत्र में किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सोमवार सुबह 10 बजे से किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा जिले से हजारों किसान पहुंचे हैं।