देवबंद: दिल्ली ब्लास्ट के बाद देवबंद में पुलिस अलर्ट, एसपी ग्रामीण ने किया फ्लैग मार्च और बढ़ाई निगरानी
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद देवबंद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने देवबंद क्षेत्र का दौरा किया और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शहर के प्रमुख चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई है।