नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश — 3 आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद <nis:link nis:type=tag nis:id=NoidaBreaking nis:value=NoidaBreaking nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=NoidaPolice nis:value=NoidaPolice nis:enabled=true nis:link/>
नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले सक्रिय गैंग का बड़ा खुलासा किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 मोबाइल फोन और कैश बरामद किया है। ये गैंग खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और फैक्ट्री एरिया में शाम को काम से निकलने वाले लोगों को टारगेट कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कई वारदातों का खुलासा हो गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। #gbntoday #NoidaBreaking #NoidaPolice #MobileSnatching #CrimeControl #UPNews #