मेजा: मेजा क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, परिवार में शोक
Meja, Allahabad | Sep 17, 2025 प्रयागराज के मेजा क्षेत्र के भोजपुरवा गांव में बुधवार 17 सितंबर शाम करीब 4:45 बजे बिजली गिरने से 50 वर्षीय फूलचंद पाल की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब फूलचंद पाल अपनी भैंस चराने खेत में गए थे।जानकारी के अनुसार, तेज गरज-चमक और बारिश शुरू होने पर फूलचंद पाल भैंस को छोड़कर एक महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान वह अचानक बज्रपात की चपेट में आ गए।