डही: ढोल्या घाटी में नानपुर रोड पर बाइक सवार को बचाने में पलटा ट्रक, राजस्थान के 2 लोग घायल
ढोल्या घाटी में आज गुरुवार को अल सुबह के समय सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में नानपुर रोड पर एक ट्रक वाहन पलटने से ट्रक वाहन में सवार राजस्थान निवासी 2 लोग घायल हो गए जिनका सिविल अस्पताल कुक्षी में प्राथमिक उपचार कराया गया है गुरुवार शाम 5 बजे सिविल अस्पताल कुक्षी से पुलिस थाना कुक्षी को प्री एमएलसी भिजवाई गई है।