अशोक नगर: मानस भवन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
अशोकनगर जिले में मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस मानस भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य समारोह में तारा सदन विद्यालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी।