खालवा: ब्रेकिंग खंडवा मदरसे में मिले नकली नोटों के बंडल: 12 लाख के नोट गिने जा चुके, आरोपी मस्जिद क कमरा किराए पर देते थे।
ब्रेकिंग खंडवा मदरसे में मिले नकली नोटों के बंडल: 12 लाख के नोट गिने जा चुके, आरोपी मस्जिद का इमाम, महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ाखंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां (मछौड़ी रैय्यत) स्थित एक मदरसे में बड़ी मात्रा में नकली नोट मिलने से हड़कंप मच गया। मस्जिद में इमाम के रूप में तैनात जुबेर पिता अशरफ अंसारी के कमरे से नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। अब तक करीब 12 लाख रुपए के नकली नोट गिने जा चुके हैं,