जिला राजपूत महासभा हमीरपुर सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों की जमानत राशि वृद्धि में भारी विषमताओं का घोर विरोध करती है। सरकार ने जहां चुनावों के लिए जमानत राशि में भारी भरकम वृद्धि की है वहीं सामान्य वर्ग की जमानत राशि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से दोगुना घोषित की है जबकि यदि सभी वर्गों की राशि समान रखी जाने पर भी सरकार को कोई नहीं है।