गंधवानी: किशोरी अपहरण और दुष्कर्म मामले में कुक्षी पुलिस ने बाग क्षेत्र के ₹3,000 के इनामी बदमाश को जेल भेजा
Gandhwani, Dhar | Nov 10, 2025 नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार₹3000 के इनामी बदमाश को कांबिंग गस्त के दौरान कुक्षी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया Sp मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को कांबिंग गस्त करने के लिए निर्देशित किया था गस्त के दौरान उसके द्वारा पिछले 2 साल से फरार चल रहे,₹3000 के इनामी बदमाश समरेश पिता रमेश चौहान उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है