मंझनपुर: कम दहेज मिलने पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या के मामले में आरोपी को कौशाम्बी कोर्ट ने सुनाई 8 साल कैद की सज़ा
मंझनपुर स्थित कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाने के क्रम में करारी इलाके के इकौरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार को 8 साल कठोर कारावास और 18000 रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है।15 -6 -2023 को वादिनी सुशीला ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी को कम दहेज मिलने पर ससुरालयों ने गला दबाकर हत्या कर दिया था।