पत्थलगांव: 18 साल की सेना सेवा के बाद पन्नेलाल लकड़ा की घर वापसी, गांव में पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत
इंडियन आर्मी से रिटायर होकर जब जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी पन्नेलाल लकड़ा सोमवार की शाम 4 बजे अपने गांव लौटे, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने पारंपरिक आरती, गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और स्वागत गीतों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया। पन्नेलाल लकड़ा ने 18 वर्षों तक भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट में सेवा दी है। अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान उन