नांगलशेरपुर जिलास्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता में चार टीमों का हुआ चयन, फाइनल मैच कल
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 16, 2025
ग्रा पं नांगलशेरपुर मे चल रही 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार सायं 6 बजे 17 आयु वर्ग बालिका एवं 19 आयुवर्ग की कबड्डी टीमों के परिणाम आये।जिसमें विजेता रही 4 टीमों ने कल होने वाले फाइनल मैचों में जगह बनाई।चार दिवसीय इस प्रतियोगिता मे कुल 39 ने अपना किया है मैच देखने हजारों महिला पुरुष पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।