गोविंदपुर: गोविंदपुर निलंबन कार्यालय में बड़ा खुलासा, 1600 से ज़्यादा संपत्तियों की रजिस्ट्री बिना पैन कार्ड के हुई
गोविंदपुर निबंधन कार्यालय से पिछले दो वर्षों में 1600 से अधिक संपत्तियों—जमीन, फ्लैट और बंगले—की रजिस्ट्री बिना पैन कार्ड के किए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है इन संपत्तियों का कुल मूल्य करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक है आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में कई बड़े कारोबारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर भारी निवेश करने के सबूत मिले हैं कई मामलों में निवेशकों ने अपनी आ