आमला: चंद्रभागा नदी पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर आमला पुलिस ने डीजे संचालक पर मामला दर्ज किया, मशीन ज़ब्त
Amla, Betul | Dec 1, 2025 आमला तहसील में 1 दिसम्बर कों 2 बजे करीब करीब आमला के चंद्रभागा नदी स्थित पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर डीजे संचालक के खिलाफ आमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। आमला थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया जिला कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं हो रहा था. चंद्रभागा नदी स्थित पर हरीशचद्र मसकोले के द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे साउंड व मशीन जब्त की है।