बलिया: सोवन्था में दो साल पहले भुगतान के बावजूद आज शुरू हुआ रास्ता निर्माण, ग्रामीणों ने रोका काम, पुलिस के समझाने पर चालू हुआ
Ballia, Ballia | Dec 2, 2025 विकासखंड सोहांव की ग्राम सभा सोवन्था में हवलदार सिंह की दुकान से शिवजीत सिंह के घर तक रास्ते की मरम्मत का 33,859 रुपये तथा मनरेगा मजदूरी 5,400 रुपये का भुगतान 2023 में ही कर दिया गया था। बिना काम कराए भुगतान का मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 11 बजे जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, तुरंत रोक दिया। शिकायतकर्ता शिवजीत सिंह व रामअवध यादव ने प्रधान