अटरू: अटरू नगरपालिका में पीएम आवास योजना का शिविर लगाया गया
Atru, Baran | Sep 17, 2025 अटरू नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवास दिवस की प्रथम वर्ष गांठ 17 सितंबर 2025 पर नगर पालिका अटरू के द्वारा शिविर आयोजीत किया गया।जिसमें मुख्यअतिथि स्वच्छता मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर रामबाबू वैष्णव रहे।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की किश्तें जारी की गई।