नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि निगम के सभी वार्डों में सभी सरकारी एवं निजी संपतियों की जियोटैगिंग और भवनों की पैमाइश करने का कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत एजेंसी आर्यभट्ट जियो इफार्मेटिक्स स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एजीसैक) और हिमकोस्टे शिमला के माध्यम से किया जा रहा है। राकेश शर्मा ने शहर के निवासियों और संपत्तियों के मालिकों ।