पोकरण: व्यापारी और युवक के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर बीच सड़क पर हुई मारपीट, अश्लील शब्दों का हुआ प्रयोग
मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 शहर के फोर्ट रोड पर उसे समय अपराध अपनी मच गई जब एक व्यापारी और एक युवक के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर जमकर लाते घुसे चले । व्यापारी कपिल राठी और युवक बसंत सोनी के बीच कोई आपसी लेनदेन थी । दोनों के द्वारा मारपीट के दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया जिसके कारण वहां से गुजर रहे सैलानियों ने कड़ी निंदा जताई ।