रावतसर: रावतसर पुलिस ने अवैध 30 पव्वे देशी शराब की बरामदगी की, नामजद आरोपी युवक मौके से फरार, मामला दर्ज
रावतसर पुलिस ने अवैध देशी शराब बरामद की है पुलिस से रविवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने दौराने गस्त 22 एजी रोड पर अवैध 30 पव्वे देशी शराब बरामद की है पुलिस पार्टी को देखकर नामजद आरोपी साहिल निवासी वार्ड नं 17 मौके पर शराब का थैला फेंक कर भागने में कामयाब रहा पुलिस ने फरार नामजद आरोपी पर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।