5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को 1 बजे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन जिला कलेक्टोरेट में किया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे, गणना प्रपत्र भरने, बीएलओ एप के माध्यम से डेटा अपलोड, ई-मैपिंग और दावा-आपत्ति सूची प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई।