श्रीगंगानगर में प्रगतिशील सारस्वत समाज कुंडिया की बैठक में सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा
Shree Ganganagar, Ganganagar | Nov 30, 2025
श्रीगंगानगर में रविवार शाम 5 बजे प्रगतिशील सारस्वत समाज (कुंडिया) की मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। सदस्यता अभियान के लिए समिति बनाकर जिम्मेदारी साहबराम ओझाईया व जयप्रकाश सारस्वा को सौंपी गई। आईएएस चयनित देवांश सारस्वत के पिता हेतराम सारस्वा का सम्मान किया गया। बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई।