बिल्हौर: चौबेपुर में रजवाड़े की पटरी से अवैध खनन, सैकड़ों पर मिट्टी गायब, ग्रामीणों में आक्रोश
चौबेपुर में राजवाड़े की पट्टी से अवैध खनन का मामला सामने आया है उल्कापुर गांव के पास रजवाहे की पट्टी में सैकड़ो पर मिट्टी का अवैध खनन किया गयाजिलाधिकारी की शक्ति के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन करने का नाम नहीं ले रहा हैसिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने रविवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी जलीय टीम बेचकर पूरे प्रकरण का पतालगाया जाएग